नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक युवक की भारी पत्थर से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रंजीत सिंह (40) के रूप में हुई है। बुधवार सुबह रंजीत का शव मंडोली इंडस्ट्रियल एरिया में एक गोदाम के बाहर खून से लथपथ मिला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को मौके पर बुला लिया गया। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है। हर्ष विहार थाना पुलिस रंजीत के साथ काम करने वाले लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रंजीत परिवार के साथ कृष्णा विहार, लोनी में रहता था। इसके परिवार में पिता जगदीश, पत्नी व चार बच्चे हैं। रंजीत मंडोली इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्टरी में काम करता था। मंगलवार को यह घर से काम के लिए आया था। उसके बाद रात को घर नहीं लौटा। इस बीच सुबह करीब 7.15 बजे पुलिस को मंडोली इंडस्ट्रियल एरिया के एक गोदाम के बाहर खून से लथपथ युवक की लाश पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची।
युवक के सिर के पास एक बड़ा पत्थर खून से सना पड़ा था। आरोपितों ने पत्थर के कई वारकर रंजीत का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हुई। लेकिन बाद में मजदूरों ने उसकी पहचान कर ली।
रंजीत के परिवार को खबर दे दी गई। पुलिस आशंका जता रही है कि जानकार लोगों ने उसे मौत के घाट उतारा। हत्या की क्या वजह रही, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस रंजीत के मिलने जुलने वालों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी कैमरों से पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)