Harsh Raj murder case: पटना में उग्र छात्र आंदोलन, मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

11
harsh-raj-murder-case-student-agitation-raging-in-patna

Harsh Raj murder case: हर्ष राज हत्याकांड से नाराज छात्रों ने मंगलवार को राजधानी पटना में जमकर हंगामा किया। छात्रों ने कारगिल चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इस बीच पुलिस ने हर्ष राज हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

चार जिलों में पुलिस की छापेमारी

पिछले सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। हर्ष परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकल रहा था, तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। कॉलेज परिसर में दिनदहाड़े एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या किये जाने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है। पुलिस ने हर्ष राज की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन यादव को पटना के बिहटा के अमहारा से गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम चार जिलों में छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार चंदन यादव पटना कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र है और जैक्सन हॉस्टल में रहता है। पूछताछ के दौरान चंदन यादव ने पुलिस को बताया कि मिलर हाई स्कूल में डांडिया नाइट कार्यक्रम के दौरान उनका विवाद हुआ था और उसी विवाद में यह घटना हुई है। अपराध करना स्वीकार कर लिया है।

हर्ष राज ने पिछले साल पटना के मिलर हाई स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में पटना यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसी कार्यक्रम में पटेल एवं जैक्सन हॉस्टल के छात्रों की हर्ष राज के बाउंसर से मारपीट हो गयी, जिसमें एक छात्र का सिर फट गया। इस घटना को लेकर आरोपी ने हर्ष की हत्या की साजिश रचने की बात पुलिस के सामने कबूल कर ली है।

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने कहा- आपदा के समय क्यों याद नहीं आया हिमाचल

तेजस्वी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर छात्र हर्ष कुमार की हत्या पर तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में कहा कि यह बेहद दुखद है। जब से बिहार में एनडीए सरकार सत्ता में आई है, कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। इन लोगों का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है। एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनके परिवार के प्रति मेरी पूरी संवेदना है।

तेजस्वी ने कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें भी जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जितना अपराध बढ़ेगा उतना ही बीजेपी के लोगों को यह पसंद आएगा। सृजन घोटाला में क्या हुआ, बालिका गृह कांड में क्या हुआ, इन सबमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमारे विरोध के बाद ही कार्रवाई की गयी।

गौरतलब है कि हर्ष राज के राजनीतिक संबंध भी थे। हर्ष राज बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के परिवार के काफी करीबी थे। अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी हर्ष को अपना भाई मानती थीं। हर्ष समस्तीपुर में शांभवी के चुनाव प्रचार के दौरान मौजूद थे। हर्ष राज भी पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव लड़ना चाहते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)