प्रदेश राजनीति

कुछ दिन पहले आप में शामिल हुए डॉ. हर्ष मोहन भारद्वाज ने छोड़ी पार्टी, लगाए गम्भीर आरोप

हिसारः हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज ने पार्टी में अपनी उपेक्षा से दुखी होकर आम आदमी पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि दिल्ली में सरकार के मंत्री द्वारा जिस प्रकार हजारों लोगों को हिंदू विरोधी शपथ दिलाई गई, वह असहनीय व पीड़ादायक है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते।

हर्षमोहन भारद्वाज ने शनिवार को कहा कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी की विचारधारा को देखकर वे पार्टी में शामिल हुए थे लेकिन इतने कम समय में ही पता चल गया कि आम आदमी पार्टी भी धर्म व सम्प्रदाय का सहारा लेकर चलती है। दिल्ली में मंत्री द्वारा हजारों लोगों को हिंदू विरोधी शपथ दिलाना व पार्टी द्वारा इस पर चुप्पी साध लेना साबित करता है कि कहीं न कहीं दोगलापन अवश्य है। उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी के मुद्दों को देखकर शामिल हुए थे लेकिन यहां पर किसी नेता के आने पर कार्यकर्ता खुश नहीं होते। उनके शामिल होने से भी बहुत से लोगों को कष्ट हुआ, बहुत से लोग दुखी हुए लेकिन अब वे उन सभी माफी मांगते हैं और पार्टी से किनारा करते हैं।

डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज ने कहा कि उनको व उनके समर्थकों को आम आदमी पार्टी में कोई मान-सम्मान नहीं दिया गया। आदमपुर उपचुनाव बारे डॉ. भारद्वाज ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में वे किसी पार्टी, नेता या दल का विरोध नहीं करेंगे बल्कि ऐसे उम्मीदवार का समर्थन करेंगे जो आदमपुर की जनता के हितों की सोच रखता हो, वह आदमपुर समस्याओं से भलिभांति परिचित हो, समस्याओं को दूर कर आदमपुर हलके का विकास करने की सोच रखता हो और साफ छवि का हो। ऐसा उम्मीदवार चाहे किसी भी पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवार हो, वे कार्यकर्ताओं के साथ आदमपुर हलके में उनके समर्थन में प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि जो साफ छवि का उम्मीदवार उनसे समर्थन मांगेगा, वे उस पर विचार करेंगे और अपने समर्थकों से विचार-विमर्श करके उस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…