Harry Brook Triple Century, मुल्तान: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। हैरी ब्रूक ने गुरुवार को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा। उन्होंने 322 गेंदों में 317 रनों की पारी खेली। उन्होंने यहां मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ ही ब्रूक ने साल 2004 में वीरेंद्र सहवाग के इस मैदान पर 309 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
तिहरा शतक शतक जड़ रचा इतिहास
इसके अलावा ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाया। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 278 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि ब्रूक ने 310 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया था। ब्रूक ने 322 गेंदों में 29 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 317 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने 2004 में एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ेंः- IND-W Vs SL-W : टीम इंडिया ने श्रीलंका पर दर्ज की धमाकेदार जीत, रोमांचक हुई सेमीफाइनल जंग
1990 के बाद इंग्लिश क्रिकेटर ने जड़ा तिहरा शतक
बता दें कि हैरी ब्रूक (Harry Brook) 34 साल (1990 के बाद) में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर और कुल मिलाकर छठे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज लियोनार्ड हटन (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1938 में 364 रन), वैली हैमंड (न्यूजीलैंड के खिलाफ 1933 में नाबाद 336 रन)।
इसके अलावा ग्राहम गूच (भारत के खिलाफ 1990 में 333 रन), एंडी सैंडहैम (वेस्टइंडीज के खिलाफ 1930 में 325 रन), जॉन एडरिच (न्यूजीलैंड के खिलाफ 1965 में 310 रन) की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए तिहरा टेस्ट शतक जड़ा है। ब्रूक के 317 रनों की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 823/7 का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित की और 267 रनों की बढ़त हासिल की।