ICC T20 Rankings, दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आईसीसी द्वारा जारी ताजा महिला टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप में अपने हालिया प्रदर्शन का ईनाम मिला है। हरमनप्रीत और शेफाली ताजा टी20 रैंकिंग में संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर हैं।
ICC T20 Rankings: शेफाली ने लगाई लंबी छलांग
हरमनप्रीत को पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद पांच और यूएई के खिलाफ 66 रन की पारी की बदौलत एक स्थान का फायदा हुआ है, जबकि शेफाली के 40 और 37 रन की पारी की बदौलत वह चार स्थान ऊपर पहुंची हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में भारत की विकेटकीपर ऋचा घोष चार पायदान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की अमेलिया केर बल्लेबाजी रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
ये भी पढ़ेंः-Charlie Cassell: स्कॉटलैंड के इस गेंदबाज ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, इतने विकेट लेकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
नौवें स्थान पर पहुंची रेणुका
गेंदबाजों की बात करें तो भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट लेकर 10वें से नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं यानी उन्हें एक स्थान फायदा हुआ है। वहीं दीप्ति शर्मा ने टी20 में ऑलराउंडर और गेंदबाजी रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि स्मृति मंधाना भी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 45 रन बनाने के बावजूद पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं।
वह चौथे स्थान पर मौजूद लॉरा वोलवार्ट से केवल पांच अंक पीछे हैं और एशिया कप के बाकी बचे मैचों में बेहतर प्रदर्शन के दम पर उनके पास रैंकिंग में आगे बढ़ने का मौका है। टी20 बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी शीर्ष पर हैं। गेंदबाजों में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर हैं।