Home फीचर्ड ‘Kalki 2898 AD’ का फायर सीन थिएटर हुआ पॉपुलर, दीपिका के किरदार...

‘Kalki 2898 AD’ का फायर सीन थिएटर हुआ पॉपुलर, दीपिका के किरदार ने बटोरी तारीफें

film-kalki-ad

Kalki 2898 AD : कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण ने गर्भवती सुमति का किरदार निभाते हुए आग की लपटों के बीच से सुरंग पार किया, तबसे वो सीन यादगार और आइकॉनिक बन गया। बता दें, डायरेक्टर नाग अश्विन एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि ‘कल्कि 2898 एडी’ में आग वाला सीन उनका पसंदीदा है। ऐसे में फिल्म की रिलीज के 26वें दिन, जब दुनिया भर में फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

दीपिका के किरदार ने बटोरी तारीफें

दीपिका पादुकोण का आइकॉनिक फायर सीन, जिसमें उनका पेट नजर आता है, अभी भी सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा तालियां बटोर रहा है। बता दें, दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में हैरान कर देने वाले फायर सीन के साथ सिनेमाई इतिहास में अपनी छाप छोड़ी है। वहीं फिल्म रिलीज़ के काफ़ी समय बाद भी यह सीन दर्शकों को आकर्षित कर रहा है और तारीफ़ें बटोर रहा है।

गेम ऑफ थ्रोन्स की खलीसी से की दीपिका की तुलना 

दीपिका की तुलना ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की खलीसी से करना उनकी एक्टिंग के ग्लोबल इंपैक्ट पर रोशनी डालती है। जिस तरह खलीसी ताकत और रहस्य के साथ ड्रैगन को नियंत्रित करती है, उसी तरह दीपिका के किरदार अपनी ताकत और आकर्षण दिखाते हैं, जो दुनिया भर के दर्शकों के साथ मजबूती से कनेक्टेड हैं। बता दें, दीपिका के विजुअल्स में बार-बार दिखाया गया है कि, उनका आग से खास कनेक्शन है।

ये भी पढ़ें: अरमान-कृतिका का वायरल हुआ अश्लील वीडियो, मेकर्स ने कहा- ‘क्लिप से की गई छेड़छाड़’

Kalki 2898 AD 

दीपिका की प्रेग्नेंसी, ऑन और ऑफ स्क्रीन, दोनों ही जगह इस सीन को और भी खास बनाती है। जैसा कि नाग अश्विन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, “दीपिका के बिना कल्कि नहीं होती” और इससे सिनेमाघरों में दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है। दर्शकों की बढ़ती संख्या से फिल्म के सफल होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version