Monday, October 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडखस्ताहाल सड़कों से ग्रामीण परेशान, पैदल चलना भी हो रहा दुश्वार

खस्ताहाल सड़कों से ग्रामीण परेशान, पैदल चलना भी हो रहा दुश्वार

हरिद्वारः खस्ताहाल सड़कों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। रुड़की के भगवानपुर विधानसभा स्थित ग्राम खेलडी से सिकरोड़ा तक की सड़क भी खस्ताहाल है। वाहन चालकों को आवाजाही करने में काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि भगवानपुर विधायक ममता राकेश और ग्रामीणों की ओर से इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को बताया गया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

ये भी पढ़ें..8 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, पुलिस ने 19 लोगों को हिरासत में लिया

इस मामले में भगवानपुर विधायक ममता राकेश द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ठेकेदार की लापरवाही उनके सामने रखी। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को कई बार सड़क की मरम्मत के लिए बोला गया है लेकिन उनके द्वारा सड़क पर कोई काम नहीं किया गया। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीएमजीएसवाई के एकशियन हरीश बिजलवान ने बताया कि विभाग के पास पैसा न होने के कारण अभी सड़क का पुनर्निर्माण होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी छह सौ मीटर की मरम्मत हो सकती है, जिस पर ग्रामीणों ने साफ मना करते हुए कहा कि खेलडी से सिकरोड़ा तक पूरी सड़क बनाई जानी आवश्यक है।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द सड़क का काम शुरू नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा भगवानपुर दौरे के दौरान जन आशीर्वाद रैली में खेलडी से सिकरोड़ा तक सड़क की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही और भी घोषणाएं की गई। बाकी और कामों के तो टेंडर हो चुके हैं, लेकिन खेलडी से सिकरोड़ा तक सड़क का टेंडर नहीं किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि यहां कांग्रेस विधायक हैं, इसलिए भगवानपुर विधानसभा में विकास कार्यों पर रोक लगाई हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें