हरिद्वारः युवती को जबरन देह व्यापार में धकेलने और देह व्यापार (sex racket) का धंधा कराने के आरोप में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरोह की सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस ने गिरोह के चंगुल से एक युवती को भी बचाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित अपर रोड हरिद्वार निवासी पीड़िता ने सात अगस्त को नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने, वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने और सहयोग न करने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस के मुताबिक परेशान पीड़िता परिवार वालों से अलग रहना चाहती थी। इसी बीच नौकरी और आश्रय की तलाश में लड़की की मुलाकात हरिद्वार निवासी आशु प्रधान से हुई, जिसने उसे ज्वालापुर में रहने वाले बंटी नाम के व्यक्ति से मिलवाया। बंटी उक्त महिला को ज्वालापुर में एक कॉलेज के पीछे स्थित एक कॉलोनी में ले गया, जहां मौजूद 02 महिलाओं ने पीड़िता को अज्ञात व्यक्तियों के साथ सोने के लिए कहा और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया।
ये भी पढ़ें..MP: 100 करोड़ की लागत से बनेगा संत रविदास का भव्य मंदिर व कला संग्रहालय, PM रखेंगे नीव
पुलिस टीम गठित कर की बड़ी कार्रवाई
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने एएचटीयू टीम के सहयोग से नवनिर्मित देव ग्रीन कॉलोनी, मुख्य आरोपी महिला शीला रानी के निकट रामानंद कॉलेज के पास एक मकान में छापेमारी की। रंजीत पत्नी रंजीत निवासी सब्जी मंडी चौराहा, मथुरा, हरिपुर कला। रमेश चंद के मकान में किराएदार निवासी रायवाला देहरादून हाल निवासी देव ग्रीन कॉलोनी ज्वालापुर निकट रामानंद कॉलेज हरिद्वार को उसके बेटे सन्नी और बेटी साधना के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि विपिन कांत उर्फ बंटी निवासी गांव छोटा नवीपुर खुर्द थाना हाथरस उत्तर प्रदेश फरार है। पुलिस ने मौके से देह व्यापार के लिए लाई गई एक अन्य नाबालिग पीड़िता को भी बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी मूल रूप से मथुरा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और देहरादून के हरिपुर कला में रहता था। वर्ष 2013 में पति से विवाद के बाद वह देह व्यापार का धंधा करने लगी। महिला वर्ष 2015 में हरिद्वार में रहने लगी और कई जगह मकान बदले और अप्रैल 2023 में देवग्रीन कॉलोनी, ज्वालापुर में किराए का मकान ले लिया। इसी मकान में गिरोह की सरगना ने अपने बेटे सन्नी, बेटी साधना और दामाद विपिन कांत के साथ मिलकर गिरोह बनाकर देह व्यापार शुरू किया।
आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद
गिरोह हरिद्वार, दिल्ली आदि इलाकों से गरीब लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर अपने घर लाता था और ग्राहकों की व्यवस्था कर उनसे देह व्यापार कराता था। इसमें आरोपी महिला का बेटा और दामाद ग्राहक लेकर आते थे। महिला अपनी बेटी के साथ मिलकर लड़कियों की निगरानी करती थी और उनके खाने का इंतजाम करती थी। आरोपी महिला वर्ष 2018 में हत्या के एक मामले में रायपुर देहरादून थाने से जेल जा चुकी है, फिलहाल जमानत पर बाहर है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)