spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गंभीर...

Haridwar News : लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

Haridwar News : बरेली से लायी जा रही स्मैक के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो कार को भी जब्त कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों में एक पूर्व में भी जेल जा चुका है।

नशीले पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार         

जानकारी के मुताबिक ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सार्थक बनाने के लिए पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में नगर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए पंतद्वीप पार्किंग के पास से स्कॉर्पियो से स्मैक की तस्करी करते हुए देहरादून निवासी 02 युवकों को 112 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें: बिधूड़ी मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां दे रहे…जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं CM आतिशी

Haridwar News : आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज   

बता दें, पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते अजयपाल उम्र 24 वर्ष निवासी हरिपुर रायवाला देहरादून व दीपक कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी मोतीचूर बस्ती रायवाला देहरादून बताए गए हैं। आरोपित अजयपाल पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपित अपने भाई के साथ मिलकर नशे का कारोबार करता है। अजयपाल का भाई सोनू पाल भी पूर्व में जेल जा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत दस लाख से अधिक बतायी गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें