Sunday, April 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को किया...

Haridwar News : अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को किया गया ध्वस्त

Haridwar News : हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अनियमित व अवैध प्लाटिंग तथा निर्माण कार्यों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को भगवानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिसोना पुलास्तिया होटल के पीछे लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल पर रिज़वान एवं शकील अनवर द्वारा किये गये अनधिकृत कॉलोनी निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त किया गया । ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पुलिस की मौजूदगी में उप जिलाधिकारी भगवानपुर की प्रशासनिक टीम ने की।

6 बीघा जमीन पर किया जा रही थी अवैध प्लॉटिंग  

दूसरी ओर श्यामपुर कांगड़ी में सोनू राणा व पार्टनर्स द्वारा लगभाग 06 बीघा भूमि पर अनधिकृत रूप से प्लॉटिंग हेतु किये गये निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। बता दें, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि, प्राधिकरण द्वारा नोटिस निर्गत करते हुए स्थल पर निर्माण व विकास कार्य को बंद करने के आदेश दिए गये थे। आदेशों के बावजूद स्थल पर निर्माण व विकास कार्य को नहीं रोका गया।

ये भी पढ़ेंः- CRPF जवान ने कैंप में साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, तीन की मौत और 8 घायल

Haridwar News : कड़ी कार्रवाई करने की दी गई चेतावनी  

बता दें, ऐसे में पुलिस बल की सहायता से प्रभात कुमार अवर अभियंता के नेतृत्व में प्रधिकरण की टीम ने स्थल पर किये गये विकास कार्य को ध्वस्त कर दिया। आरोपित को भविष्य में बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य किये जाने पर आपराधिक कारवाई किये जाने की चेतावनी दी गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें