Haridwar News : ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट बिल्डिंग में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग से घबराए एक व्यक्ति ने तीसरी मंजिल के अपने फ्लैट से नीचे छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बता दें, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि नक्षत्र वाटिका रानीपुर झाल के पास भूमानंद अस्पताल के पीछे कॉलोनी में बने नक्षत्र वाटिका फ्लैट्स में आग लग गई है।
तीसरी मंजिल से नीचे कूदा युवक
आग से बचने के लिए एक व्यक्ति तीसरी मंजिल से नीचे कूदकर घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि सोनू सिंह (36) पुत्र श्यामवीर निवासी नक्षत्र वाटिका फ्लैट नंबर 57 के तीसरी मंजिल से नीचे कूदने के कारण घायल हुआ है।
ये भी पढ़ें: नकली सोने से बैंक को लगा दिया 59 लाख का चूना, मामला दर्ज
Haridwar News : कोतवाली प्रभारी ने दी मामले की जानकारी
कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि, घायल सोनू सिंह को उपचार के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पड़ताल की गई है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।