Haridwar News : जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जल स्तर को बढ़ाने, वर्षा जल के संचयन को लेकर बैठक की। बैठक में पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अर्थ एनजीओ के संस्थापक एवं पोण्ड मेन रामवीर तनवर ने तालाब एवं जल के अन्य स्रोत के संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जल संरक्षण को लेकर डीएम ने की बैठक
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि, जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संसाधनों को बढ़ाने के साथ ही जल की गुणत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि वर्तमान तथा भविष्य की पीढ़ी के लिए गुणत्तायुक्त जल उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि, जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि भूमिगत जल में किसी भी प्रकार की अशुद्धियां विशेषक ग्रे वाटर, लेड आदि न पहुंच पाये। उन्होंने तालाब संरक्षण एवं संवर्धन के लिए साइंटिफिक कार्य योजना बनाने के निर्देश सभी खण्ड विकास अधिकारियों को दिये।
सम्बन्धित अधिकारियों को दियें जरुरी दिशानिर्देश
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, समय से कार्य योजनाएं बनाने के साथ ही उन पर अमल करते हुए कार्य किया जाये ताकि आगामी मानसून सीजन में तालाबों में वर्षा जल संग्रहण किया जा सके। उन्होंने ब्लॉकवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने राजस्व तथा ग्राम्य विकास विभाग से सम्बन्धित सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर शीघ्रता से उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। उन्होंने कहा कि, पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
मुख्य विकास अधिकारी को दिए सुझाव
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने निर्देशित करते हुए कहा कि, यथार्थवादी कार्य योजना बनाकर तैयार की जाये, ताकि योजना के कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अर्थ एनजीओ के संस्थापक मैकेनीकल इंजीनियर रामवीर तनवर ने तालाब सुधार के लिए किये गये कार्यों, सुधारीकरण के लिए आवश्यक आधारभूत जानकारियों, समस्याओं एवं चुनौतियों आदि के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से सुझाव दिये।
ये भी पढ़ें: Haridwar News : स्मैक तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Haridwar News : बैठक के दौरान तमाम कार्यकर्ता मौजूद
बता दें, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एसडीओ राजाजी टाइगर रिजर्व अजय लिंगवाल, सहायक निदेशक मत्स्य गरिमा मिश्रा, बीडीओ मानस मित्तल, आलोक गार्गेय,जगेंद्र राणा,पवन सैनी,अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग विष्णु दत्त बेजवाल, आईसीआईसीआई बैंक से तरुण शर्मा आदि मौजूद रहें।