Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : धर्मनगरी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस पर्व

Haridwar News : धर्मनगरी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस पर्व

Haridwar News : धर्म नगरी हरिद्वार में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर धर्म गुरुओं द्वारा विशेष प्रार्थना आयोजित करते हुए उनके त्याग और समर्पण पर प्रकाश डालते हुए प्रभु यीशु का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह जनमानस के कल्याण के लिए दुनिया में आए इस अवसर पर खुशियों के उल्लास में डूबे श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी। शहर में कई जगहों पर सांता क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट बांटे।

तमाम श्रद्धालुओं ने मनाई खुशियां 

भेल मेथोडिस्ट चर्च में बोनफायर और केरल सिंगिंग में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर खुशियां मनाई। बुधवार को फादर राकेश चार्ली ने विशेष प्रार्थना के बाद प्रभु यीशु का संदेश पढ़कर सुनाया। इसके बाद उन्होंने बताया कि,प्रभु यीशु सभी की मनोकामना पूरी करते हैं और सभी से बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने मानवता की भलाई के लिए बहुत कष्ट सहे।

ये भी पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे B Praak, भस्म आरती में हुए शामिल

Haridwar News 

बता दें, क्रिसमस पर्व के अवसर पर नोएल सिंह, धीरज पीटर, निर्मल सिंह, रविंद्र सिंह, अरविंद विल्सन, अंजली पीटर, सीमा जेम्स, रोनिका मैसी, विशाल, अभिषेक, तनिष्क सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें