Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar Road Accident : खड़े ट्रक से टकराई कार, हरियाणा के 4...

Haridwar Road Accident : खड़े ट्रक से टकराई कार, हरियाणा के 4 युवकों की दर्दनाक मौत

Haridwar Road Accident : हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर देर रात बहादराबाद थाने से पहले शनि देव मंदिर के पास एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में कारसवार रेवाड़ी के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एम्स में भर्ती कराया गया है।

खड़े ट्रक से टकराई कार   

बता दें, बुधवार देर रात हरियाणा से हरिद्वार घूमने आ रहे पांच युवकों की कार बहादराबाद थाने से पहले शनि देव मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार सवार केयर सिंह उम्र 35 पुत्र दिलीप सिंह, आदित्य उम्र 38 पुत्र हवा सिंह, मनीष उम्र 36 पुत्र बलवान की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को कराया गया भर्ती 

बता दें, दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्रकाश (40) पुत्र रघुवीर को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल महिपाल पुत्र घांसीराम की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ये भी पढ़ें : Fake passport case: लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज

Haridwar Road Accident : थानाध्यक्ष ने दी मामले की जानकारी   

इस मामले में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि, पांचों व्यक्ति एक ही गांव लिसाड़ी जिला रेवाड़ी, हरियाणा निवासी हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि, ट्रक भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था। वह रास्ते में टायलेट करने लिए रुका था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। ट्रक चालक फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें