Haridwar: हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी छोड़ कर जा चुकी पत्नी को वापस पाने के लिए शादी तय कराने वाली महिला की बेटी का अपहरण कर लिया, ताकि वह फिरौती के रूप में अपनी पत्नी को वापस बुलाकर उस पर वापस आने का दबाव बना सके। लेकिन हरिद्वार पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ही आरोपी को गाजियाबाद से दबोच कर और लड़की को सकुशल बरामद कर आरोपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
Haridwar: परिचित ने ही किया था किडनैप
कल कनखल क्षेत्र निवासी एक महिला ने शाम को कनखल थाने में आकर बताया कि दोपहर को एक व्यक्ति उसके घर आया। परिचित बब्बू शिकायतकर्ता की 03 वर्षीय बेटी को चॉकलेट देने के बहाने घर से ले गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। बब्बू का मोबाइल फोन भी बंद है। काफी तलाश के बाद भी दोनों का पता नहीं चल सका। कनखल पुलिस ने लड़की के अपहरण के गंभीर मामले को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर एसएसपी को घटना की जानकारी दी। एसएसपी प्रमोद सिंह डोभाल ने एसपी सिटी और सीओ सिटी को सीआईयू टीम के सहयोग से गुड़िया को जल्द से जल्द बरामद करने के निर्देश दिए।
CCTV की मदद से पकड़ा गया आरोपी
आरोपी बब्बू का मोबाइल फोन बंद होने के कारण उसकी लोकेशन पता करना मुश्किल था। ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने का फैसला किया। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पता चला कि गुड़िया का अपहरण करने का आरोपी पहले ई-रिक्शा से हरिद्वार बस स्टेशन पहुंचा और फिर लड़की को लेकर दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया। पुलिस टीम ने बस के पूरे रूट का पीछा किया और दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी जुटाई और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए पुलिस टीम गाजियाबाद पहुंची, जहां मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर अपहरणकर्ता को दबोच लिया और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)