spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडहरिद्वार चैन लूट कांड का खुलासा, आरोपी के पास से सोने का...

हरिद्वार चैन लूट कांड का खुलासा, आरोपी के पास से सोने का सामान बरामद

Uttrakhand News : हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अवधूत मंडल आश्रम के पास 3 सितम्बर को हुई महिला से चैन लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लूटे गए सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। वहीं, पुलिस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

चैन लूटकर फरार हुआ बदमाश    

बता दें, घटना 3 सितम्बर की सुबह की है, जब अवधूत मण्डल आश्रम के पास सुबह की सैर पर निकली एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने चैन लूट ली थी। जिसके बाद बदमाश को रोकने के लिए व्यापारी ने गोली चलाई, वहीं इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत बदमाशों की खोजबीन शुरु कर दी।

Uttrakhand News चोर के पास से सोने के टुकड़े बरामद 

पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद एक किशोर को गिरफ्त में लिया, और उसके पास से मोबाइल फोन, सोने के टुकड़े, झुमके और लूट में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल बरामद की। इसके बाद पुलिस ने दावा करते हुए कहा कि, फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द से जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें