Janmashtami 2024: भाद्रपद के पहले सोमवार और जन्माष्टमी के संयोग पर होगा हरि-हर मिलन

24
janmashtami-2024

Janmashtami 2024 : विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। वहीं भाद्रपद मास के प्रथम सोमवार के मौके पर शाम को भगवान महाकाल की छठी सवारी भी निकलेगी। गौरतलब है कि, भाद्रपद के पहले सोमवार और जन्माष्टमी का संयोग होने की वजह से सवारी लौटने के दौरान हरि-हर मिलन होगा। वहीं सीएम यादव के साथ हजारों श्रद्धालु इस अद्भुत क्षण के साक्षी बनेंगे।

गोपाल मंदिर पर होगा हरिहर मिलन      

गोपाल मंदिर उज्जैन के प्रशासक अजय धनके ने बताया कि, बाबा महाकाल की सवारी और कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व एक ही दिन होने से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह हैं। इस शुभ अवसर पर शाम 6:00 बजे गोपाल मंदिर पर हरिहर मिलन होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, मंदिर में संध्या आरती के पश्चात भगवान गोपाल जी का महाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद रात्रि 10:00 बजे मुख्यमंत्री डॉ. यादव गोपाल मंदिर में भगवान का दर्शन करेंगे। रात्रि 12:00 बजे तक भगवान के दर्शन पूजन, अभिषेक और आरती की जाएगी। रात्रि 2:00 बजे तक भगवान के दर्शन के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे।

Janmashtami 2024 : 27 अगस्त को मनाया जाएगा नंद महोत्सव  

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, श्रद्धालुओं को एक कतार में चल कर सिंगल लाइन से दर्शन कराए जाएंगे। इस बार मंदिर के बाहर सड़क पर भी एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे निरंतर लाइव दर्शन श्रद्धालुओं को होंगे। वहीं, 27 अगस्त को नंद महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें भगवान पालना झूलेंगे। भक्तों को पंजेरी महाप्रसादी का वितरण होगा।

ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2024: राष्ट्रपति-पीएम PM समेत नेताओं ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई

श्री द्वारकाधीश गोपाल मंदिर के मुख्य पुजारी मधुर शर्मा ने बताया कि, जन्माष्टमी पर भगवान केसरिया रंग के वस्त्र धारण करेंगे। भगवान के श्रृंगार की सभी सामग्री विभिन्न स्थानों से मंगवाई गई है। भगवान के मुकुट और जेवर राजकोट से लाए गए है। माता रुक्मिणी की साड़ी बनारस से मंगवाई गई है। इसी तरह भगवान के शंख, चक्र, गदा, पद्म का निर्माण नाथद्वार से लाई सामग्री से किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)