Monday, March 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशHarda: मनमानी फीस लेने वाले 9 स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई, कलेक्ट ने...

Harda: मनमानी फीस लेने वाले 9 स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई, कलेक्ट ने ठोका भारी जुर्माना

Harda News, हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा में कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरुवार को निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना फीस बढ़ाने पर जिले के नौ स्कूलों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए। इनके अलावा दो सरकारी स्कूलों लक्ष्मी हायर सेकेंडरी स्कूल टिमरनी और आदर्श बाल विकास हायर सेकेंडरी स्कूल सोडलपुर को फीस बढ़ाने पर चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं।

इन स्कूलों पर हुई कार्रवाई 

सहायक शिक्षा संचालक बलवंत पटेल ने बताया कि जिन स्कूलों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें इंपीरियल पब्लिक स्कूल खिरकिया, संस्कार वैली पब्लिक स्कूल चारुवा, नॉलेज पब्लिक स्कूल सोडलपुर, गौरव विद्या निकेतन रहटगांव, सरस्वती शिशु मंदिर सोडलपुर, सेंट मेरी स्कूल टिमरनी, सन फ्लावर इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा, सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा और हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के कुल 15 स्कूलों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर लगा झटका, 6 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

10 प्रतिशत से अधिक की हुई फीस वृद्धि

पटेल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी निजी स्कूलों की विस्तृत जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इन सभी नौ स्कूलों ने पिछले वर्ष की तुलना में इस शैक्षणिक सत्र में 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि की है। स्कूलों ने फीस वृद्धि के लिए शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया।

2-2 लाख रुपये का लगा जुर्माना

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी आदेश में 9 स्कूलों के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यार्थियों से ली गई अतिरिक्त फीस आगामी 15 दिवस के भीतर विद्यार्थियों के अभिभावकों को वापस करें। सभी 9 स्कूलों के संचालकों को जुर्माने की राशि के रूप में 2-2 लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट आयुक्त लोक शिक्षण के नाम से तैयार कर कलेक्टर कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें