देश Featured टॉप न्यूज़

Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' अभियान पर PM मोदी ने की लोगों से ये खास अपील

Har Ghar Tiranga Campaign Har Ghar Tiranga Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्त देशवासियों से 'हर घर तिरंगा' अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान किया है। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। पीएम मोदी ने देश के नागरिकों से 13 से 15 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। आइए 13 से 15 अगस्त तक देश की आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराएं। पीएम ने लोगों से ये भी अपील की है कि वे तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी https://hargartiranga.com पर अपलोड करें। ये भी पढ़ें..‘चांदी के चम्मच से खाने वाले गरीबों की दर्द क्या समझेंगे’, विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी तिरंगा

घरों पर गर्व के साथ फहराएं तिरंगा

इस बीच खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि 13 से 15 अगस्त तक चलाए जाने वाले 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत हरियाणा में 5 लाख राष्ट्रीय झंडे बांटे जाएंगे। इसके अलावा लोग राशन डिपो से 25 रुपये प्रति पीस की दर से राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकेंगे। इस अभियान के तहत गांवों और शहरों में डिपो के जरिए राशन बेचा जाएगा। बयान के मुताबिक, 'तिरंगा हर भारतीय का गौरव है और हर किसी को इसे गर्व से अपने घरों में प्रदर्शित करना चाहिए।' बयान में कहा गया है कि 'हर घर तिरंगा अभियान' का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और उन्हें उन लोगों की याद दिलाना है जिन्होंने इस महान राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। पिछले साल इस अभियान को जबरदस्त सफलता मिली। इस वर्ष भी इसके माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)