Tuesday, October 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशHapur: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग

Hapur: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग

Hapur : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली गांव नूरपुर मढ़िया में चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन से एक दिन पहले लोकदल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की। यहां पहुंचकर लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की और इसके बाद खेत में हल भी चलाया।

भारत रत्न देने की मांग

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के किसान 23 दिसंबर को ज्यादा से ज्यादा गांवों से मिट्टी और दूध इकट्ठा करेंगे। दूध इकट्ठा करने के बाद उस दूध से मिठाइयां बनाई जाएंगी और गांव में इस मौके पर मिठाइयां बांटी जाएंगी। लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकदल किसानों, मजदूरों और गरीबों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर सम्मानित करेगा।

आज लोकदल के नेतृत्व में पूरे देश की जनता उनका सम्मान करेगी। हमारी सरकार से मांग है कि 23 दिसंबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर सरकार उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा करे और साथ ही 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली से हजारों किसान किसान घाट पर आएंगे।

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर कही ये बात

जिसकी शुरुआत आज स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली गांव नूरपुर मढ़िया से की गई है। लोकदल महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह द्वारा 2024 चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लोकदल पूरी ताकत से उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगा। जो भी पार्टी चुनाव लड़ेगी और किसानों, मजदूरों व गरीबों की बात करेगी, उसी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-फिर डराने लगा कोरोना ! राजस्थान में 6 संक्रमित मिले, दौसा में एक की मौत

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति का पद सर्वोच्च पद है और इस तरह से ऐसा करने का अधिकार किसी को नहीं है। लोकदल ऐसे लोगों की कड़ी निंदा करता है जो उच्च पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाते हैं।

रिपोर्ट- सुनील गिरि, हापुड़

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें