नई दिल्लीः वैसे तो हर दिन ही मां का होता है। इस साल 8 मई को मदर्स डे (Happy Mothers Day) मनाया जा रहा है। इस दिन हम अपनी माँ को स्पेशल महसूस कराने, उनके मातृत्व और प्यार को सम्मानित करने के उद्देश्य से मदर्स डे के रूप में मनाते हैं। माँ का स्थान हर किसी के जीवन में बहुत खास होता है। माँ सिर्फ एक शब्द नहीं एक ऐसा एहसास है, जो अपने बच्चे के हर जख्म को अपने प्यार से भर देती है। मां तो वो हैं जिनकी हर सुख-दुख, अच्छे-बुरे, कामयाबी-नाकामयाबी में सहसा ही याद आ जाती है। यह नहीं चोट लगती है तो मुंह से सबसे पहले मां शब्द ही निकलता है ‘उई मां’। फिर ऐसा क्या है कि मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन को सेलिब्रेट करने के साथ जान लीजिए मदर्स डे से जुड़ी रोचक और दिलचस्प बातें जो शायद नहीं जानते होंगे आप।
ये भी पढ़ें..Happy Mother’s Day: बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने माँ के नक्शे कदम पर चलकर अभिनय को चुना करियर
अमिरेकि से हुई थी Happy Mothers Day की शुरूआत
आपको बता दें कि सबसे पहला मदर्स डे (Happy Mothers Day) अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया और फिलाडेल्फिया में मनाया गया था। साल 1908 में पहली बार मदर्स डे मनाया गया। मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की अमेरिकी महिला ने की थी। अपनी मां को बेहद प्यार करने वाली एना ने मां की मौत के बाद शादी न करने का निर्णय लिया। ऐना ने अपनी मां की याद व सम्मान में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। यूरोप में इस दिन को मदरिंग संडे भी कहा जाता था। बाद में 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन प्रेजिडेंट वुड्रो विल्सन ने औपचारिक रूप से मदर्स डे मनाने की शुरुआत की।
इतना ही मदर्स डे की औपचारिक शुरुआत के लिए बाकायदा अमेरिकी संसद में कानून पास हुआ। जिसके बाद मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा। अमेरिका के अलावा बाद में यूरोप, भारत, चीन, जापान, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों में स्वीकृति मिली। जिसके बाद मदर्स डे मनाने का एक तय दिन हो गया। ईसाई समुदाय के लोग मदर्स डे को वर्जिन मेरी का दिन मनाते हैं। इस दिन लोग फूल और उपहार देकर प्रार्थना करते हैं। वहीं चीन के लोग मदर्स डे पर अपनी मां को उपहार में गुलनार का फूल देते हैं। जबकि यूके में मदर्स डे 6 मार्च को मनाया जाता है।
मां को क्या दें गिफ्ट
मदर्स डे पर आप अपनी मां को उनकी पसंदीदा चीज गिफ्ट कर सकते हैं। या उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए खुद से कुकिंग कर सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें सच में बहुत अच्छा लगेगा। इसके अलावा अपनी मां को फिल्म दिखाने या शॉपिंग कराने बाहर ले जा सकते हैं। या कुछ भी वो काम कर सकते हैं जो आपकी मां को पसंद है और वह घर व आपकी जिम्मेदारियों के चलते उसे पूरा नहीं कर पा रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)