spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसावन के दूसरे सोमवार पर सोमवती अमावस्या का सुखद संयोग, शिवभक्तों में...

सावन के दूसरे सोमवार पर सोमवती अमावस्या का सुखद संयोग, शिवभक्तों में उत्साह

kashi-vishwanath

वाराणसीः सावन माह के दूसरे सोमवार को काशीपुराधिपति के दरबार में दर्शन-पूजन के लिए शिवभक्तों में खासा उत्साह है। इस बार सावन के दूसरे सोमवार पर सोमवती अमावस्या, हरियाली अमावस्या, बुधादित्य योग जैसे शुभ संयोग भी बन रहे हैं। ऐसे में बाबा के पवित्र ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक के लिए शिवभक्त और कांवरिये रविवार देर शाम से ही कतार में लग जायेंगे। भक्तों के सुगम दर्शन के लिए दरबार में विशेष व्यवस्था की गई है।

पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी के मुताबिक दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश और दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। दरबार में फूल-माला, छोटे बर्तन में दूध-पानी, मनी पर्स के अलावा अन्य सभी सामग्री का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से व्यवस्था का पालन करने और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

kashi-vishwanath

मंदिर परिसर में इन चीजों की रहेगी पाबंदी

मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्तों को अपने जूते-चप्पल उतारने पड़ते हैं। मंदिर के अंदर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बड़े बैग, आग्नेयास्त्र और कॉस्मेटिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। पहले सोमवार की तरह स्पर्श दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। जारी किये गये सभी दैनिक पास इस दिन अवैध रहेंगे। मैदागिन चौराहे की ओर से आने वाले लोग गेट नंबर-चार के पास बने चेकिंग प्वाइंट से प्रवेश करेंगे। दर्शन के बाद नंदू फारिया निकास द्वार से प्रस्थान करेंगे। इसी प्रकार जो दर्शनार्थी गोदौलिया चौराहे की ओर से आएंगे, वे ढुंढिराज गणेश चेकिंग प्वाइंट से बांसफाटक होते हुए कोतवालपुरा से प्रवेश करेंगे।

ये भी पढ़ें..मणिपुर हिंसा पर PM की चुप्पी पर जयराम रमेश ने फिर…

दर्शन के बाद नंदू फारिया निकास द्वार से प्रस्थान करेंगे। दशाश्वमेध घाट से आने वाले दर्शनार्थी सरस्वती फाटक से प्रवेश करेंगे तथा वाईएसके-2 चेकिंग प्वाइंट से दर्शन के बाद सरस्वती फाटक से बाहर निकलेंगे। इसी क्रम में, जो आगंतुक नंदू फारिया प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे, वे वाईएसके-1 चेकिंग पॉइंट से गुजरेंगे और नंदू फारिया निकास द्वार से निकल जाएंगे। ललिता घाट से आने वाले श्रद्धालु भैरव द्वार, लाइब्रेरी रैंप चेकिंग प्वाइंट से प्रवेश करेंगे। दर्शन के बाद चौक पूर्वी निकास से ललिता घाट की ओर प्रस्थान करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें