Home फीचर्ड हैप्पी बर्थडेः टीवी की संस्कारी बहू हिना खान असल जिंदगी में हैं...

हैप्पी बर्थडेः टीवी की संस्कारी बहू हिना खान असल जिंदगी में हैं काफी बोल्ड

मुंबईः टेलीविजन जगत से फिल्मी दुनिया तक का सफर तय करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री हिना खान अक्सर अपने अभिनय के साथ-साथ अपने लुक्स, स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। 2 अक्टूबर, 1987 को जन्मी हिना खान ने साल 2009 में स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस धारावाहिक में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इसके साथ ही उनकी गिनती टेलीविजन की सबसे संस्कारी बहू के रूप में होने लगी। हालांकि, असल जिंदगी में हिना काफी बोल्ड हैं।

हिना सोनी टीवी के सिंगिंग बेस्ड शो इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट के रूप में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं, लेकिन इस शो में वह सिर्फ टॉप 30 कंटेस्टेंट में ही शामिल हो पाईं थी। हिना को असली पहचान धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली। इसके बाद वह रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ में नजर आईं। ‘बिग बॉस 11’ में वह शो की रनर अप रह चुकी हैं। इसके अलावा हिना बहु हमारी रजनीकांत, भाग बकुल भाग, बेपनाह, नागिन 4, कसौटी जिंदगी की 2 आदि धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में बाढ़ की भयावह स्थिति, हजारों लोग हुए बेघर,…

साल 2020 में हिना ने विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हैक्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह फिल्म विशलिस्ट और लाइन्स में भी नजर आईं। इन फिल्मों में उन्होंने अभिनय करने के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी किया। इसके अलावा वह वेब सीरीज और कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं। हिना खान ने बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। वहीं हिना की निजी जिंदगी की बात करें तो वह साल 2014 से धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर रॉकी जैसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version