Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डहैप्पी बर्थडेः बाॅलीवुड में दमदार अभिनय, बिंदास अंदाज से अमृता ने बनायी...

हैप्पी बर्थडेः बाॅलीवुड में दमदार अभिनय, बिंदास अंदाज से अमृता ने बनायी अलग पहचान

मुबंईः फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी 1958 को हुआ था। आज वह अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। अमृता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से की थी। इस फिल्म में अमृता के अपोजिट सनी देओल थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अपनी पहली फिल्म से अमृता ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली। इसके बाद अमृता को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। इसके बाद अमृता सनी, साहेब, मर्द, चमेली की शादी, नाम, राजू बन गया जेंटलमैन आदि कई फिल्मों में नजर आई।

बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में लगातार हिट हो रही थी। अपने बिंदास और शानदार अंदाज से अमृता ने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना ली। वहीं अमृता की गिनती अब बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होने लगी थी। साल 1991 में अमृता की मुलाकात अपने से 12 छोटे अभिनेता सैफ से फिल्म ‘ये दिललगी’ के सेट पर फोटोशूट के दौरान हुई। दोनों ने 3 महीने एक-दूसरे को डेट करने के बाद अक्टूबर 1991 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली।

यह भी पढ़ें-लगातार तीन अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह पर करेंगे लैंड, जानिए क्या…

हालांकि दोनों की शादी की खबरों ने सबको चौंका दिया था क्योंकि अमृता उस समय की टॉप अभिनेत्री थी और सैफ बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता थे और उस समय वह इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और शादी के 13 साल बाद साल 2004 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। अमृता और सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। अमृता सिंह की प्रमुख फिल्मों में सूर्यवंशी, रंग, आइना, 2 स्टेट्स, दस कहानियां, शूट आउट ऐट लोखंडवाला, कलयुग, औरंगजेब, फ्लाइंग जट,, हिंदी मीडियम आदि शामिल हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें