Happy Birthday: बाॅलीवुड में बतौर निर्देशक के रूप में सोहेल खान ने की थी करियर की शुरुआत

5921

मुंबईः बहुमुखी प्रतिभा के धनी सोहेल खान बॉलीवुड में अभिनेता, निर्माता और निर्देशक के तौर पर अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर, 1970 को महाराष्ट्र में हुआ था। सोहेल मशहूर स्क्रीन राइटर सलीम खान और सलमा खान के बेटे हैं। उनके बड़े भाई अरबाज खान और सलमान खान भी बॉलीवुड के सफल अभिनेता हैं। सोहेल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर निर्देशक साल 1997 में आई फिल्म ‘औजार’ से की थी। इस फिल्म में संजय कपूर, सलमान खान और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में थे।

इसके बाद सोहेल ने साल 1998 की हिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का सफल निर्देशन किया। वह इस फिल्म के निर्माता भी थे। इस फिल्म में सलमान खान, अरबाज खान, काजोल और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में थे। सोहेल ने साल 1998 में एक पंजाबी हिन्दू लड़की सीमा सचदेवा से शादी की। उनके दो बेटे निर्वाण और योहान हैं। सोहेल ने साल 2002 में आई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से बॉलीवुड में बतौर अभिनेता अपने अभिनय की शुरुआत की। इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ सोहेल इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक और स्टोरी राइटर भी थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।

यह भी पढ़ें-चुनाव में हुई हिंसा और गड़बड़ी के खिलाफ भाजपा ने किया जगह-जगह प्रदर्शन

साल 2005 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ सोहेल खान की पहली हिट फिल्म थी। इसके बाद सोहेल ने कई फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें डरना मना हैं, कृष्णा कॉटेज, आर्यन, हीरोज, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, लवयात्री आदि शामिल हैं। सोहेल ने फिल्म हेलो ब्रदर, पार्टनर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, रेड्डी को प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म हेलो ब्रदर, मैंने दिल तुझको दिया और जय हो आदि कई फिल्मों का निर्देशन भी किया। इसके अलावा सोहेल सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’ में जज के रूप में भी नजर आए। बॉलीवुड में एक खास मकाम हासिल कर चुके सोहेल खान सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं और उनके फैन फॉलोइंग की संख्या लाखों में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)