Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डहैप्पी बर्थडेः वीजे से बाॅलीवुड में फेमस एक्टर बनने तक रणवीर शौरी...

हैप्पी बर्थडेः वीजे से बाॅलीवुड में फेमस एक्टर बनने तक रणवीर शौरी का यूं रहा सफर

मुंबईः फिल्मों में अपने अभिनय से अलग और खास पहचान बनाने वाले अभिनेता रणवीर शौरी का जन्म 18 अगस्त 1972 को जालंधर (पंजाब) में हुआ था। रणवीर शौरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में एक वीजे के रूप में की। इस दौरान धीरे-धीरे रणवीर का रुझान फिल्मों की तरफ होने लगा और उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला लिया। साल 2002 में रणवीर ने शशिलाल के नायर निर्देशित फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में रणवीर के अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया। इस फिल्म के बाद रणवीर कई फिल्मों में नजर आये। लेकिन बतौर अभिनेता उन्हें पहचान मिली साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ट्रैफिक सिगन्ल’ से।

मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर शौरी के साथ कुणाल खेमू, नीतू चंद्रा और कोंकणा सेन मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद रणवीर अपनी मेहनत और अभिनय की बदौलत एक के बाद एक फिल्में करते गए और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए। रणवीर की प्रमुख फिल्मों में जिस्म, लक्ष्य, प्यार के साइड इफेक्ट्स, ट्रैफिक सिग्नल, भेजा फ्राई ,नो स्मोकिंग, आजा नच ले, सिंह इज किंग, फैशन, चांदनी चौक टू चाइना, एक था टाइगर, बजाते रहो, तितली, सोनचिरैया, अंग्रेजी मीडियम, लूटकेस आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-13 साल पहले आज ही के दिन विराट कोहली ने किया…

फिल्मों के अलावा रणवीर शौरी वेब सीरीज रंगबाज और सीक्रेट गेम में नजर आये। इस वेब सीरीज में रणवीर के अभिनय को काफी सराहना मिली। इन सबके अलावा रणवीर छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों को होस्ट करते नजर आये जिसमें रणवीर, विनय और कौन, झलक दिखला जा 7 आदि शामिल हैं। रणवीर की निजी जिंदगी की बात करें तो रणवीर ने अभिनेत्री कोंकणा सेन के साथ काफी समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली थी। कोंकणा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थी और शादी के कुछ महीनों बाद ही उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। शादी के लम्बे समय बाद साल 2020 में रणवीर और कोंकणा ने तलाक ले लिया। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर शौरी जल्द ही फिल्म मुम्बईकर और टाइगर 3 में नजर आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें