प्रदेश छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: विष्णुदेव साय के सीएम बनने पर जशपुर में खुशी का माहौल, दीपों से रोशन होंगे घर

cg-cm-vishnu-deo-sai जशपुर (chhattisgarh): जशपुर के धरती पुत्र विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री पद पर चुने जाने पर पूरे जशपुर जिले में खुशी और उत्साह का माहौल है। उनके शपथ ग्रहण के उपलक्ष्य में 13 दिसंबर को जशपुर शहर सहित पूरे जिले के हर घर को रात में दीपों से रोशन किया जाएगा। जिले के नागरिक ओमप्रकाश सिन्हा, भरत सिंह और मुकेश शर्मा ने जिलेवासियों से जशपुर जिले के बेटे विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दिन जिले के हर घर में दीपक जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले के निवासियों ने 20 साल पहले जशपुर के बेटे को मुख्यमंत्री के पद पर देखने का जो सपना संजोया था, वह 13 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है। यह हम सबके लिए दिवाली से कम नहीं है। जिले की जनता के आशीर्वाद की इस रोशनी से जशपुर जिला विकास की नई ऊंचाइयों को छू सकेगा। विकास के जो सपने अब तक पूरे नहीं हुए उन्हें नये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरा करेंगे। यह भी पढ़ें-Una: मामूली कहासुनी के बाद फैक्ट्री मालिक ने मजदूर को मारी गोली, मौत उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर को दीपोत्सव सरगुजा-जशपुर क्षेत्र में विकास के एक नये युग की शुरुआत का प्रतीक होगा। उन्होंने जशपुर के आदिवासी पुत्र मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की आजीवन स्मृति में इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए हर घर में दीपक जलाने की अपील की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)