प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Hanuman Jayanti 2022: आज है हनुमान जयंती, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त व विधि

लखनऊ: लखनपुरी में श्री हनुमान जयंती रविवार को मनाई जाएगी। वास्तव में भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान जी जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। एक चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को व दूसरी दीपावली से पहले कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुदशी तिथि को मनाई जाती है। अलीगंज के नए हनुमान मंदिर व पुराने हनुमान मंदिर में रविवार को ही जयंती मनाई जाएगी। नए हनुमान मंदिर के सेवक राकेश दीक्षित ने बताया कि रविवार को हनुमान जी महाराज की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर हनुमान चालिसा पाठ व श्रृंगार किया जाएगा। पूजा का शुभ मुर्हूत 23 अक्टूबर को रात 11ः30 बजे से 12ः31 बजे तक है।

ये भी पढ़ें..रविवार 23 अक्टूबर 2022 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल

वहीं, पुराने हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास ने बताया कि यहां भी रविवार को ही जयंती मनाई जाएगी। शाम को यहां श्रृंगार होगा और आरती की जाएगी। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन सुंगधित तेल में सिन्दूर मिलाकार हनुमान जी मूर्ति को लगाना चाहिए। इसके अलावा लाल पुष्प और फल चढ़ाना चाहिए। सुंदरकाण्ड का पाठ करना चाहिए। रात को घी का दीपक का जलाना चाहिए।

पौराणिक मान्यता है कि इस तिथि में माता सीता ने अपने ललाट पर लगा हुआ सौभाग्य सिंदूर हनुमान जी को दिया था और कहा था कि इससे बढ़कर मेरे पास अधिक महत्व की दूसरी कोई वस्तु नहीं है। अतः इसे हर्ष से धारण करो और सदैव अजर-अमर रहो, चूंकि माता ने हनुमान जी को अजर-अमर रहने का आशीर्वाद दिया था, इसी कारण से इस हनुमान जयंती मनाई जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)