spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशदिनदहाड़े धोखाधड़ीः बैंक में नोट गिनने बहाने थमाई कागज की गड्डी, बहन...

दिनदहाड़े धोखाधड़ीः बैंक में नोट गिनने बहाने थमाई कागज की गड्डी, बहन की शादी के लिए..

Handed over a bundle of paper on the pretext of counting notes in the bank

पलवलः पलवल में बहन की शादी के लिए बैंक से एक लाख रुपये ला रहा युवक दिनदहाड़े ठगी का शिकार हो गया। बैंक में नोट गिनने के दौरान दो युवक उसके पास आकर बैठ गए । इसी बीच उसे झांसा देकर कागजों का बंडल थमा दिया और फरार हो गया । युवक ने छावनी थाने में तहरीर दी है । पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों मदद ले रही है ।

कैंप थाना प्रभारी उदयभान ने गुरुवार को बताया कि शमशाबाद कॉलोनी निवासी संजय कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी 10 मई को है। इसके लिए वह एसबीआई बैंक की मंडी शाखा से पैसे निकालने आया था। उसने बैंक से पैसे निकाले और उसे गिनने के लिए वहीं बैठ गया । उसी समय दो युवक उसके दोनों ओर आकर बैठ गए और कहा कि उसके पैसे गिनवा देंगे ।

जब उसने उनकी तरफ देखा तो उन्होंने उसे 2000 रुपये के नोटों की गड्डी दिखाई और रूमाल में लपेटकर पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान आरोपियों ने नोटों की गड्डी वाला रुमाल अपने पास रख लिया। उसने कागजों का बंडल उसे थमा दिया । रूमाल में पोटली थमाते हुए उससे कहा कि अपने ये 2 लाख रुपए रख लो, वे तुम्हारे 1 लाख गिनते हैं ।

संजय कुमार ने सोचा कि दो लाख रुपये देने के बाद वह अपना एक लाख कहीं नहीं ले जाएगा । लेकिन दोनों आरोपी 500- 500 के नोटों की एक- एक गड्डी गिनते हुए बैंक से बाहर चले गए । उन्हें देखा तो वे मौके से फरार हो गए । हाथ में रखी गठरी को रूमाल से खोलकर देखा तो उसमें कागज के टुकड़े नजर आए ।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली आबकारी घोटाले में सिसोदिया को झटका, 12 मई तक बढ़ी…

संजय कुमार ने परिजनों को सूचना दी और बैंक को फोन किया । बैंक पहुंचने पर परिजनों ने इसकी सूचना बैंक अधिकारियों व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया । पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ एक लाख की ठगी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें