देश

Hamirpur: राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी करने का मौका, जानें अंतिम तिथि

हमीरपुर (Hamirpur): राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार विभाग ने राज्यभर में राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी करने का अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारक को अपना ई-केवाईसी उस उचित मूल्य की दुकान से कराना होगा, जहां से वह राशन लेता है। ई-केवाईसी प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्मतिथि आदि का मिलान अपने आधार डेटा से करना होगा। यह भी पढ़ें-Dharamshala: ‘विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों को विशेष प्रयास करने की जरूरत’

81 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने करवाया ई-केवाईसी

अरविंद शर्मा ने कहा कि अभी तक जिला हमीरपुर में केवल 81 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने ही अपना ई-केवाईसी करवाया है। इसके लिए बार-बार अंतिम तिथि बढ़ाने के बावजूद कई उपभोक्ता अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करा रहे हैं। अब यदि कोई उपभोक्ता 31 जनवरी तक भी अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं कराता है, तो उसका राशन कार्ड ब्लॉक किया जा सकता है। जिला नियंत्रक ने कहा कि जिन राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, वे शीघ्र ही अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर करा लें। शिक्षा, रोजगार या अन्य कारणों से राज्य के अन्य जिलों में रहने वाले लोग अपना ई-केवाईसी निकटतम उचित मूल्य की दुकान पर करा सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)