Himachal Pradesh: हमीरपुर जोन में पेयजल आपूर्ति शुरू, दुरुस्त हुईं 490 योजनाएं

22

हमीरपुर: जल शक्ति विभाग के हमीरपुर क्षेत्र (Hamirpur) के अंतर्गत आने वाले हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर जिलों के अलावा मंडी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों धर्मपुर, सरकाघाट और जोगिंदरनगर में भारी बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त 498 पेयजल योजनाएं बहाल कर दी गई हैं।

मुख्य अभियंता वीके धतवालिया ने सोमवार को बताया कि हमीरपुर जोन (Hamirpur) के अंतर्गत कुल 1086 पेयजल योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पिछले दिनों भारी बारिश और बाढ़ के कारण इनमें से 498 पेयजल योजनाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे जल शक्ति विभाग को करीब 184 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मुख्य अभियंता ने बताया कि बारिश से क्षतिग्रस्त 498 पेयजल योजनाओं में से 490 को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है। अन्य आठ योजनाओं के जलस्रोत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं, लेकिन उन्हें वैकल्पिक जलस्रोतों से जोड़कर अस्थायी तौर पर पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गयी है।

ये भी पढ़ें..Kullu Cloud Burst: कुल्लू में बादल फटने से आई बाढ़, एक की मौत, कई गाड़ियां बहीं

गुणवत्ता पर भी ध्यान

मुख्य अभियंता ने कहा कि पेयजल आपूर्ति बहाल करने के साथ-साथ पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। सभी संभागीय कार्यालयों में क्लोरीन एवं ब्लीचिंग पाउडर का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है तथा मैदानी अमले को पानी का नियमित क्लोरीनीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा सभी पेयजल स्रोतों से लगातार नमूने लिए जा रहे हैं और उनका विभाग की प्रयोगशालाओं में परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग ने मानसून से पहले सभी पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई करवाई थी, लेकिन भारी बारिश के कारण इन भंडारण टैंकों और पंप हाउसों में गाद आ गई है. इसलिए इन्हें दोबारा साफ करने के बाद ही पानी संग्रहित किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)