प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

हमीरपुर: पुजारी हत्या मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज, एक गिरफ्तार

 

हमीरपुर: हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव स्थित एक मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने आज घटनास्थल का निरीक्षण कर इलाकाई पुलिस को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये हैं।

बता दें कि मुस्करा क्षेत्र के बसवारी गांव निवासी रतीराम यादव उर्फ रवीन्द्र स्वरूप महाराज सिद्ध बाबा मंदिर के पुजारी थे। ये दो दिन पूर्व शाम को अपने अनिल के साथ किसी काम से मोटरसाइकिल से मुस्करा जा रहे थे। रास्ते में अनिल का बहनोई बालेन्द्र उसे मिला। बालेन्द्र अपने साथियों के साथ बोलेरो गाड़ी से मुस्करा जा रहा था। बालेन्द्र बोलेरो खड़ी कर अनिल से बातें करने लगा। इसी बीच गांव के ही रोहित राजपूत ट्रैक्टर से निकला जिससे बोलेरो व मोटरसाइकिल में रगड़ लग गयी। इससे पुजारी के साथी अनिल और गांव के ट्रैक्टर चालक के बीच विवाद हो गया और दोनों में मारपीट शुरू हो गयी।

यह भी पढ़ें- फर्जी प्लेसमेंट सर्विस के रैकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

पुजारी ने बीच बचाव किया तो उसे भी पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने घायल पुजारी को तत्काल मुस्करा कस्बे के सरकारी अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर होने पर पुजारी को कानपुर रेफर कर दिया गया था, लेकिन पुजारी को बचाया नहीं जा सका। मुस्करा पुलिस ने इस घटना में मृतक के भाई रामबरन यादव की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक रोहित, जीतेन्द्र, कल्लू व दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह व सीओ राठ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने आज बताया कि इस घटना में फरार शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि ये प्रकरण बीच-बचाव के दौरान मारपीट में घायल होने के बाद मृत्यु होने से सम्बन्धित है।