उत्तर प्रदेश Featured

Hamirpur: केन नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी...10 लोग डूबे, वीडियो वायरल

hamirpur boat accident हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में केन नदी में शव के अंतिम संस्कार के दौरान नाव पलटने ( boat accident ) से 10 लोग पानी में डूब गए। हालांकि कई लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अन्य लोगों की जान बचाई। नदी में नाव पलटने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौदहा तहसील क्षेत्र के बैजेमऊ गांव निवासी धनीराम सिंह की अचानक मौत हो गई। शुक्रवार की शाम ही शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन केन नदी लेकर पहुंचे। यहां एक नाव में रखा गया। नाव पर उनके पुत्र दिलीप, पौत्र कल्लू, परिवार के सदस्य भोला सिंह, मोनू सिंह सहित दस लोग सवार थे। केवट नाव को बीच धार में ले जा रहा था। ये भी पढ़ें..Nehru 59th Death Anniversary: नेहरू की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी-राहुल समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि जैसे ही परिजन धनीराम सिंह के शव को नदी में प्रवाहित करने लगे, अचानक नाव लड़खड़ा कर नदी में डूब गई। जिससे सभी लोग पानी में डूब गए। हादसा देख नदी किनारे मौजूद सभी लोग जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। गांव के सरपंच जुगल किशोर के मुताबिक, नाव चलाने वाले समेत कुछ लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए, जबकि अन्य लोगों को ग्रामीणों ने नदी से सुरक्षित निकाल लिया।  हादसे की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौदहा क्षेत्र के एसडीएम आरपी मिश्रा ने शनिवार को बताया कि केन नदी में शव के अंतिम संस्कार के दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे में कोई जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के बाद सभी लोग तैरकर केन नदी से बाहर आ गए। फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।

शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे, तभी हुआ हादसा

सभी लोग केन नदी में नाव में बैठे धनीराम सिंह के शव का अंतिम संस्कार करने गए थे। जबकि परिजन और गांव के तमाम लोग भी नदी के बैठ थे। इस दौरान कुछ लोग अंतिम संस्कार का वीडियो भी बना रहे थे। तभी अचानक नाव नदी में पलट गई और लोग पानी में डूबने लगे। वीडियो में नाव पलटने और तैरकर लोगों की जान बचाने की जद्दोजहद का वीडियो भी कैद हुआ था। लाइव वीडियो में कुछ लोगों को जोर-जोर से हंसते हुए सुना गया। उधर, चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण डूब रहे लोगों को बचाते नजर आए। सोशल मीडिया पर शनिवार को नाव पलटने का वीडियो वायरल होने के बाद सिसोलर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)