देश

Hamirpur: अनुराग ठाकुर ने मेधावियों को किया सम्मानित, 100 से अधिक केन्द्रों पर हुई थी परीक्षा

हमीरपुर (Hamirpur): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर जिला द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। नवंबर माह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेशभर में स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पूरे हिमाचल प्रदेश में 100 से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दी। नवंबर माह में हुई इस प्रतियोगिता के मेधावी छात्रों को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया। परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान ज़िला सिरमौर के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल नाहन की छात्रा प्रज्ज्वल चौहान (दसवां), द्वितीय हमीरपुर ज़िला के शीतल मॉडल स्कूल पट्टा की छात्रा अंशुल ठाकुर (12) व तृतीय स्थान हमीरपुर ज़िला के लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी हमीरपुर के छात्र देवांश रांगड़ा 12वां ने हासिल किया, साथ में 5 सांत्वना पुरस्कार से आरुशि, अरमान कनिका धीमान, सोनिया, सुमित को सम्मानित किया गया। ये भी पढ़ें: Himachal To Ayodhya Train: हिमाचल से अयोध्या को चलेगी आस्था एक्सप्रेस, जानें समय व किराया

केंद्रीय मंत्री ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'मैं तहे दिल से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विशेषकर हिमाचल प्रदेश इकाई को इस कार्यक्रम के आयोजन और इसके सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि आज पराक्रम दिवस है और स्वामी विवेकानन्द के नाम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने से ज्यादा शुभ बात क्या हो सकती है और पुरस्कार वितरण के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को चुना जाना चाहिए। यह सच्ची देशभक्ति केवल उसी संगठन द्वारा प्राप्त की जा सकती है, जिसके दिल और दिमाग में वास्तव में राष्ट्र को प्राथमिकता दी गई है।' (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)