उत्तर प्रदेश

Hamirpur : हाईवे पर रोडवेज की बसों में हुई जोरदार टक्कर, 27 यात्री हुए घायल

हमीरपुर : हमीरपुर (Hamirpur) राठ हाईवे पर कलौलीतीर गांव में अचानक भैंस के आ जाने पर बचाने के चक्कर में हमीरपुर (Hamirpur) व राठ डिपो की बसों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद एक दूसरे से फंस गईं बसों में भीषण आग लग गई। राहत व बचाव टीमों के साथ ग्रामीणों ने सभी 98 यात्रियों को बाहर निकाल लिया। वहीं 27 घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके बसों के चालकों समेत छह को कानपुर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें..दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत में अभी और चढ़ेगा पारा, ऑरेंज अलर्ट जारी

गुरुवार शाम राठ डिपो की बस 58 सवारियां लेकर शहर से राठ जा रही थी। वहीं राठ से सवारियां लेकर शहर आ रही हमीरपुर डिपो की बस पर करीब 40 यात्री सवार थे, तभी कलौलीतीर गांव में देवी तालाब के पास अचानक भैंस सड़क पर आ गई। भैंस के बस से टकराने पर चालक महेंद्र कुमार सैनी ने उसे बचाने के चक्कर में बस मोड़ दी।

चालक ने बताया कि स्टेयरिंग फंस जाने से बस दाहिनी ओर चली गई। उसी समय सामने से आ रही राठ डिपो से सीधे टक्कर हो गई। दोनों बसों में भिड़ंत से सवारियों में हड़कंप मच गया। यात्री बसों से कूद निकल भागे। हादसे में चालक परिचालक सहित 27 सवारियां घायल हो गईं। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा गया।

एआरएम अकील अहमद ने बताया कि राठ डिपो की बस आग से पूरी तरह जल गई हैं। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। वहीं हमीरपुर डिपो की बस करीब 50 फीसद जली है। सेवा प्रबंधक केपी सिंह आ रहे हैं। जांच पड़ताल के बाद रोडवेज को हुई क्षति का आकलन करेंगे।

सवारियों में मची चीख पुकार

घटना के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर यात्रियों को बसों से निकालने में मदद की। वहीं पुलिस ने घायलों को चार एंबुलेंसों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)