इजराइल की एयर स्ट्राइक में मारा गया का हमास टॉप कमांडर अयमान नोफाल

14

Israeli air strike-Hamas

Israel Hamas War: हमास और इजराइल के बीच पिछले कई दिनों से जंग जारी है। इस बीच इजराइली रक्षा बलों ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने गाजा पट्टी में रात भर हवाई हमले कर हमास समूह के एक वरिष्ठ सदस्य को मार गिराया है। रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल रक्षा बलों ने दावा किया है कि हवाई हमले में हमास के वरिष्ठ सशस्त्र कमांडर अयमान नोफाल की मौत हो गई है। हमास की सशस्त्र शाखा इज्ज़ अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

गौरतलब है कि हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों के बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष जारी है। ऐसे में जहां इजराइली सेना की ओर से लगातार गाजा पट्टी में अलग-अलग ठिकानों पर हवाई हमले किए जा रहे हैं। इस बीच इजराइली वायु सेना के रॉकेट हमले और बमबारी में हमास के वरिष्ठ सशस्त्र कमांडर अयमान नोफाल की मौत हो गई है।

एक विदेशी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास की सशस्त्र शाखा इज़ अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड ने मंगलवार को कहा कि गाजा में हमास के एक वरिष्ठ सशस्त्र कमांडर अयमान नोफल इजरायली हवाई हमले में मारे गए। नोफ़ल इस अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड की उच्च सैन्य परिषद का सदस्य था और सशस्त्र विंग में केंद्रीय गाजा क्षेत्र का प्रभारी था।

ये भी पढ़ें..राहुल गांधी ने मानहानि केस रद्द करने के लिए बॉम्बे HC में याचिका दायर की

इजराइल ने अब तक 1500 हमास आतंकियों को मार गिराया

7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर सिलसिलेवार हमले किए थे जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। तब से, हमलों में इज़राइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इज़राइली जवाबी हवाई हमलों में गाजा में 1,530 से अधिक लोग मारे गए हैं। यानी दोनों तरफ से अब तक करीब 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल ने दावा किया है कि इजराइल के अंदर करीब 1500 हमास आतंकियों को मार गिराया गया है।

बता दें इजराइल ने गाजा में रह रहे लोगों को 24 घंटे के अंदर गाजा छोड़ने का आदेश दिया था। इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 400,000 से अधिक गज़ावासियों को पट्टी के दक्षिणी भाग में ले जाया गया है। इजराइली सेना अब गाजा में हर तरफ से जमीनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)