Home दुनिया दो बुजुर्ग इजराइली महिला बंधकों को हमास ने किया रिहा, पति अभी...

दो बुजुर्ग इजराइली महिला बंधकों को हमास ने किया रिहा, पति अभी भी कब्जे में

Israel Hamas War

Israel Hamas war: हमास के ठिकानों पर लगातार हो रहे इजरायली हमलों के बीच हमास ने दो बुजुर्ग इजरायली महिला बंधकों को रिहा कर दिया है। सोमवार को, इज़राइल के सैन्य प्रवक्ता ने रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) से दो महिलाओं, नुरिट कूपर (80) और योचेवेद लिफ़शिट्ज़ (85) की रिहाई की पुष्टि की।

3 दिन पहले भी दो महिलाओं को किया था रिहा 

तीन दिन पहले भी हमास ने दो महिला बंधकों को रिहा किया था। इन सभी को हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले के दौरान बंधक बना लिया था। हमास के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक बयान जारी कर कहा कि इन बंधकों को रिहा करने का फैसला मानवीय और स्वास्थ्य कारणों से लिया गया है। रिहा की गई महिलाओं के पति अभी भी हमास के बंधक हैं। क़तर और मिस्र बंधकों की रिहाई के लिए संबंधित पक्षों को एक बड़ी बातचीत में लाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-“अच्छाई को अपनाने का संदेश”… राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने विजयदशमी की दी शुभकामनाएं

बड़ी संख्या में बंधक बनाकर ले गए थे गाजा

मिस्र की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्र के प्रयासों से गाजा पट्टी से दो महिलाओं को मुक्त कराने में सफलता मिली है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस प्रक्रिया में इजराइल की कोई भूमिका नहीं थी।

रेड क्रॉस सोसायटी की अंतरराष्ट्रीय समिति ने भी कहा है कि उसने बंधकों की रिहाई में मदद की। संगठन की ओर से कहा गया है कि वह भविष्य में भी तटस्थ मध्यस्थ के तौर पर अपनी भूमिका के लिए तैयार रहेंगे। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को एक बेहद नाटकीय घटना में 2500 से ज्यादा हमास आतंकियों ने जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते इजराइल में घुसकर नरसंहार किया और बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले आए।

Exit mobile version