Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगYahya Sinwar killed: मारा गया हमास का नया चीफ याह्या सिनवार, इजरायली...

Yahya Sinwar killed: मारा गया हमास का नया चीफ याह्या सिनवार, इजरायली फौज ने की पुष्टि

Yahya Sinwar killed , नई दिल्ली: इजरायल-हमास युद्ध को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार को इजरायली फौज द्वारा गिए गए हमले में हमास का आतंकी नेता याह्या सिनवार मारा गया। इजरायली सेना ने इसकी पुष्टि की है। सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर होने वाले हमास के हमले का मुख्य साजिशकर्ता था। इस हमले में 1200 इजरायली मारे गए थे। इसके बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने वीडियो शेयर कर की पुष्टि

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, “हमास के आतंकी नेता याह्या सिनवार ने साल 2023 में 7 अक्टूबर को इजरायल के खिलाफ भीषण हमले की योजना बनाई थी।” नेतन्याहू ने इसे यहूदियों पर सबसे भीषण हमला बताया, जो होलोकॉस्ट (यहूदी नरसंहार) के बाद सबसे खतरनाक था।

इस हमले में आतंकियों ने 1,200 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी, जिसमें बुजुर्ग, होलोकॉस्ट से बचे लोग और बच्चे शामिल थे। इसके अलावा महिलाओं के साथ क्रूरता की गई, पुरुषों के सिर काटे गए और बच्चों को बेरहमी से जिंदा जला दिया गया। इतना ही नहीं गाजा के अंधेरे स्थानों में 251 महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को बंधक बनाया गया।

ये भी पढ़ेंः- कंफर्मः ‘इजरायल के हमले में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, बेटी का शव भी बरामद

क्या खत्म हो जाएगी हमास-इजरायल जंग

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज इस बुराई का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार नहीं रहा। उसे राफा में इजरायल डिफेंस फोर्सेज के बहादुर सैनिकों ने मार गिराया। उन्होंने कहा कि यह गाजा में युद्ध का अंत नहीं है, लेकिन यह अंत की शुरुआत जरूर है। नेतन्याहू ने आगे कहा कि यह युद्ध कल खत्म हो सकता है।

लेकिन यह तभी संभव होगा जब हमास अपने हथियार डाल देगा और हमारे बंधकों को वापस कर देगा। उन्होंने कहा कि हमास ने गाजा में 101 लोगों को बंधक बना रखा है, जो 23 देशों के नागरिक हैं, जिनमें इजरायली नागरिक भी शामिल हैं। इजरायल सभी बंधकों को घर वापस लाने की पूरी कोशिश करेगा और बंधकों को वापस करने वालों की सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें