Kanpur Road Accident : काकादेव थाना क्षेत्र में रावतपुर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को हैलट अस्पताल के सुरक्षाकर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची जीआरपी चौकी अनवरगंज की पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी
कानपुर सेंट्रल जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि, कन्नौज जनपद के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के रामपुर बैजू गांव निवासी सर्वेश कुमार 45 वर्ष पुत्र मुलायम सिंह परिवार के भरण—पोषण के लिए हैलट अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के पद पर काम करता था। शनिवार को वह रावतपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News : स्लामपुरा में एक मकान में भयानक विस्फोट, मलबे में दबे कई लोग
Kanpur Road Accident : शव का कराया गया पोस्टमार्टम
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम नेजीआरपी को सूचना दी। उधर हादसे की जानकारी मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस चौकी अनवरगंज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई।