Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़हाॅफ मैराथन में पहली बार दौड़े बस्तर के छात्र, प्रतिभागियों को कल...

हाॅफ मैराथन में पहली बार दौड़े बस्तर के छात्र, प्रतिभागियों को कल मिलेगा पुरस्कार

जगदलपुर : बस्तर अनुविभाग मुख्यालय बस्तर में रन फॉर हमर तिरंगा हॉफ मेराथन दौड़ के आयोजन में सभी छात्र छात्राओं सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। विभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस विभाग के एसडीओपी के सहयोग से आयोजन किया गया। चार हजार से अधिक प्रतिभागियों ने तिरंगा लेकर देशभक्ति नारों के साथ दौड़ लगाई। यह पहला अवसर था, जब नगर पंचायत बस्तर में इस तरह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक उम्र के महिला, पुरुष, सहित 18 वर्ष से कम के बालक बालिकाएं इस मैराथन में सम्मिलित हुए।

ये भी पढ़ें..हाइवे पर खड़े डीसीएम से टकराई अनियंत्रित कार, पति-पत्नी और पुत्र…

जिसमें महिला वर्ग 18 में प्रथम स्थान कौशल्या, दूसरे स्थान पर सोमारी, तीसरे स्थान पर शांति सभी लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के थे। पुरुष वर्ग 18 वर्ष में प्रथम स्थान अंतुराम कश्यप लोहंडीगुड़ा, दूसरे स्थान पर भगत राम पटेल बकावंड, तीसरे स्थान पर ललित कुमार लोहंडीगुड़ा रहे, 18 वर्ष से कम बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ममता कश्यप, द्वितीय मैना कश्यप लोहंडीगुड़ा, तीसरे स्थान पर भुनेश्वरी बघेल बस्तर ब्लॉक रही, 18 वर्ष से कम बालक वर्ग में प्रथम स्थान मोहित बकावण्ड, चमरू बघेल बस्तर, बिच्चा कश्यप तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 10 वें स्थान तक के सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार भी दिया जाएगा। जिन्हें 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर बस्तर में पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, फतेसिंह परिहार, रामानन्द मिश्रा, एसडीएम नन्द कुमार चौबे, एसडीओपी घनश्याम कामड़े, तहसीलदार कमल किशोर साहू, सीईओ जयभान सिंह राठौर, बीईओ अरुण कुमार देवांगन, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, मोजेश कीस्टोफर, सुशील तिवारी, लोकनाथ नाग, चित्रसेन सह, राजेश नेताम, अनिल परिहार, भृगु तिवारी, सोनसिंग नाग, शैलेन्द्र तिवारी, गोविंद सिंह ठाकुर, अंकित पारख, निर्मला सोनी, डॉ शांडिल्य, एआर लोनहारे, पीआर लाऊत्रे, योगेश बघेल, भोला मरकाम, नीरज कुंजाम, शाईदा खान, श्रीधर पांडेय, थलेश जोशी, समीर मिश्रा, चन्द्रभान मिश्रा, फुलदास नागेश, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें