उत्तराखंड Featured टॉप न्यूज़

Haldwani violence: हिंसा के बाद 7 जोन में बांटा गया शहर, सिक्योरिटी हुई सख्त

Haldwani violence, हल्द्वानीः उत्तराखंड का हल्द्वानी इस समय हिंसा की आग में सुलग रहा है। वनभूलपुरा में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद यहां शांति और सुरक्षा व्यवस्था फिर से बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। शहर में दोबारा ऐसी स्थिति ना बने इसे देखते हुए पूरे हल्द्वानी शहर को सात जोनों में बांट दिया गया है। इसके लिए मजिस्ट्रेट और अधिकारियों को अग्रिम आदेश तक तत्काल तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है।

5,000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, रामनगर में पुलिस को ऐसी किसी भी घटना से निपटने के लिए 24 घंटे अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा अब हल्द्वानी में हिंसा में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही इस मामले करीब 5,000 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 19 नामजद आरोपी भी शामिल हैं। ये भी पढ़ें..Haldwani Violence: IMC प्रमुख के गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद मुरादाबाद अलर्ट इसके अलावा पुलिस ने उपद्रव, तोड़फोड़, आगजनी, सरकारी संपत्ति को नुकसान और सरकारी काम में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में 10-15 लोगों की भूमिका सामने आ रही है, जिन्होंने लोगों को भड़काने का काम किया।

सिक्योरिटी हुई सख्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

orders-shoot-rioters-on- sight हिंसा के हलद्वानी में सिक्योरिटी सख्त कर दी गई है। शहर में अर्धसैनिक बल की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र में करीब 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। पुलिस अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना दें, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंसा में अब तक 6 लोगों की गई जान

हल्द्वानी एसपी सिटी ने शुक्रवार शाम को बताया कि हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। एक नाबालिग लड़के की भी मौत हो गई है, जिसकी उम्र 16 साल थी। उनके सिर में गोली मारी गयी है। मृतकों में फईम, शब्बद, प्रकाश, जाहिद, मोहम्मद अनस व एक अन्य शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)