Hair Care Tips : बारिश के मौसम में ऐसे रखें बालों का ध्यान, टूटते बालों से मिलेगा छुटकारा

65
hair-care-tips

Hair Care Tips: गर्मियों व बारिश के मौसम में बालों से जुड़ी समस्याएं आम काफी आम बात है। तेज धूप व बारिश के कारण बाल चिपचिपे व ड्राई हो जाते है, जिससे दो मुंहे बालों की समस्या बढ़ जाती है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ हेल्दी आदतों को अपनाने की जरुरत होती है। जिससे आप घने और मजबूत बाल पा सकते हैं।

ऑयलिंग करें 

ऑयलिंग करना बालों की देखभाल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके लिए आप स्कैल्प पर नियमित रूप से गुनगुने तेल से मालिश करना चाहिए इसके बाद लगभग 40-45 मिनट बाद शैंपू से धो लें। इससे हेयर फॉल और दो मुंहे बालों की समस्या कम हो सकती है।

hair-oil

हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें

हर्बल शैंपू बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसलिए बालों को स्वस्थ रखने के लिए हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। शैम्पू को स्कैल्प पर पतला करके लगाए इसके बाद बालों को धो लें। ऐसा करने के आप बालों में बदलाव महसूस करेंगे।

herble-shampoo

कंडीशनिंग करें   

शैम्पू के बाद बालों में कंडीशनर करना उतना ही जरुरी है जितना कि बालों में तेल लगाना। इसलिए शैंपू करने के बाद बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं, ये बालों को डीप नरिश्मेंट देता है, और बालों के टूटने की समस्या कम होती है।

hair-care-tips

ये भी पढ़ें: शराब से ज्यादा खतरनाक हो सकती है आपकी रोजमर्रा की ये आदतें

Hair Care Tips: बालों को सुखाएं  

आप अपने बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कभी न करें। बालों को तौलिए की मदद से सुखाएं। इसके बाद हथेली पर हेयर सीरम की कुछ बूंदें लें, इसे हल्के हाथों से बालों की लंबाई पर लगाएं। इससे बाल सुलझे हुए व चमकदार दिखाई देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)