मध्य प्रदेश

MP Rain: कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को भारी नुकसान

मध्यप्रदेश:  मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। बीते 24 घंटों के दौरान जबलपुर, छंदवाड़ा, नर्मदापुरम, अनूपपुर, मंडला, उमरिया समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश (heavy rain) के साथ ओले गिरे। जिससे तापमान में गिरावट आ गई है। मौसम ठंडा होने से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। विभाग की मानें तो, बादल छंटने के बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंडक बढ़ सकती है।

अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार

भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन बादल, तेज बारिश और आंधी चलने के आसार हैं। अभी दक्षिणी गुजरात के आस-पास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसलिए इसका सीधा असर मध्यप्रदेश पर पड़ा। बीती रात प्रदेश में सबसे कम तापमान दतिया का रहा। दतिया का न्यूनतम पारा 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये भी पढ़ें.. Haryana: कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने पर हरियाणा सरकार देगी एक लाख इनाम

बे मौसम बरसात से फसलों को नुकसान

शहडोल में बीते दिन बे मौसम बरसात हुई। तेज बारिश के साथ शहडोल के कई ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। जिससे खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना जताई गई। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले दिनों में बादल छाये रहेंगे, ठंड ज्यादा पडेगी जिससे खेतों में लगी फसलों को नुकसान हो सकता है । (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)