spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNoida: बैंक का सर्वर हैक कर पांच दिन में उड़ाए 16 करोड़,...

Noida: बैंक का सर्वर हैक कर पांच दिन में उड़ाए 16 करोड़, पुलिस भी हैरान

Cyber Crime:  नोएडा में साइबर ठगों का आतंक लगातार जारी है। इस बार ठगों ने नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कर 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम 89 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर ली। इनके खिलाफ बैंक के आईटी विभाग के मैनेजर ने मुकदमा दर्ज कराया है।

89 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की रकम 

पुलिस की जांच के बाद पता चला कि, साइबर ठगों ने 89 अलग-अलग खातों में सर्वर को हैक कर रकम ट्रांसफर की है। इसके लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं जानकारी देते हुए साइबर सेल के ACP विवेक रंजन ने बताया कि, नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक मैनेजर द्वारा थाना साइबर में सूचना दी गयी कि बैंक का सर्वर हैक कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने 16.50 करोड़ रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए हैं। इसको संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज किया गया है।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस 

इसके साथ ही पुलिस ने कहा, मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन भी किया गया है। साक्ष्य संकलन करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। ACP विवेक रंजन ने बताया कि, अभी तक की जांच में 89 खातों में पैसों को ट्रांसफर करने की बात सामने आई है। हालांकि, अभी इस मामले में छानबीन की जा रही है।

16 करोड़ से ज्यादा की रकम की गई ट्रांसफर 

दरअसल सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि, 17 जून को RTGS खाते के नियमित समाधान के दौरान बैलेंस शीट में करीब 3.61 करोड़ रुपए का अंतर पाया गया था। इसके बाद आरटीजीएस टीम ने स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम सर्वर के साथ कोर बैंकिंग सिस्टम में लेनदेन की जांच की। 18 जून को जब फिर से जांच की गई तो इसमें भी बैलेंस शीट में अंतर मिला। बता दें, बैंक की अभी तक जांच में 16 करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की गई है।

ये भी पढ़ें: Jaipur Anti-encroachment: अवैध अतिक्रमण पर JDA सख्त, लगातार 15 दिन गरजेगा बुलडोजर 

गौरतलब है कि, अभी तक साइबर ठग लोगों को अलग-अलग माध्यम से अपना निशाना बनाते आए थे। लेकिन अब बैंक के सर्वर को हैक कर 16 करोड़ से ज्यादा की रकम उड़ा लेना अपने आप में एक बड़ा मामला है। वहीं पुलिस टीम के लिए भी यह काफी बड़ी चुनौती मानी जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें