Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकोरोना के बाद H3N2 बरपाएगा कहर ! इन राज्यों में पसार रहा...

कोरोना के बाद H3N2 बरपाएगा कहर ! इन राज्यों में पसार रहा पैर

 

h3n2-will-wreak-havoc-after-corona

 

नई दिल्लीः कोरोना महामारी से एक तरफ देश जब धीरे-धीरे उबर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ H3N2 वायरस (इन्फ्लूएंजा वायरस) ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। H3N2 वायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। ये संख्या सुनने में भले ही कम लग रही है, लेकिन चिंताजनक जरूर है क्योंकि ये वायरस भी कोरोना से कम नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के कुछ राज्यों जैसे कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा में H3N2 वायरस से मौत की पुष्टि हुई है।

बताया जा रहा कि कर्नाटक के हासन के रहने वाले एक 82 वर्षीय व्यक्ति की इस वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, मृतक का नाम हीरा गौड़ा है। हीरा गौड़ को इन्ही लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 1 मार्च को हीरा की मौत हो गई थी और 6 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

H3N2 इन्फ्लूएंजा के प्रकोप ने पूरे देश की धड़कने बढ़ा दी हैं। बता दें कि जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, बच्चे और बुजुर्गों पर ये वायरस तेजी आक्रमण कर रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक इन्फ्लुएंजा के अधिकतर मरीजों में एक जैसे लक्षण हैं। जैसे खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना। ऐसे ही सिमटम्स कोरोना वायरस में भी नजर आते थे।

इन लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत

H3N2 वायरस को लेकर मेडिकल एक्सपर्ट्स पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं, इससे निपटने के लिए वे लोगों को लगातार सुझाव व दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इसको लेकर एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि H3N2 एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है, जिसके मरीज हर साल इस समय सामने आते हैं। यह ऐसा वायरस है, जो समय के साथ उत्परिवर्तित होता है।

गुलेरिया के मुताबिक यह इन्फ्लुएंजा वायरस ड्रॉपलेट्स के जरिए कोविड की तरह ही फैलता है। केवल उन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, जिन्हें पहले से ये बीमारी है। एहतियात के तौर पर मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखें। हालांकि इससे बचाव के लिए वैक्सीन भी उपलब्ध है।

IMA ने दिए निर्देश

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) H3N2 वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMA के मुताबिक, इस संक्रमण के लक्षण हफ्ते भर बने रहे सकते हैं। एच3एन2 से होने वाला बुखार 3 दिनों में उतर जाता है, लेकिन खांसी के लक्षण 3 हफ्ते तक बने रह सकते हैं। बता दें कि कोरोना के लक्षण भी एच3एन2 से काफी मेल खाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें