Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में कल से सर्वे शुरू करेगी एएसआई, पूरे शहर में हाई अलर्ट

0
5

gyanvapi-case-survey

वाराणसी: ज्ञानवापी में सर्वे (Gyanvapi) को लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट के फैसले के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट है। जिला प्रशासन ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की पूरी तैयारी कर ली है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम शुक्रवार सुबह सात बजे से ज्ञानवापी (Gyanvapi) में सील भंडार को छोड़कर बाकी क्षेत्र का सर्वेक्षण शुरू करेगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एएसआई की टीम शहर पहुंची है। ज्ञानवापी परिसर में एएसआई के सर्वेक्षण कार्य में आगरा, लखनऊ, दिल्ली, प्रयागराज, पटना समेत कई शहरों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi) में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद कहा कि एएसआई के सर्वे में कोई बाधा नहीं आएगी। हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि एएसआई ने शुक्रवार से सर्वेक्षण करने के लिए हमसे सहयोग मांगा है। हमारा यथासंभव सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Noida: पारस टियारा सोसाइटी में बड़ा हादसा, 24वीं मंजिल से लिफ्ट गिरी, महिला की मौत

गौरतलब है कि सर्वे में जीपीआर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें जमीन खोदे बिना 10 मीटर की गहराई तक धातु और अन्य संरचनाओं की जानकारी मिल जाती है। बताया जा रहा है कि पुरातात्विक इतिहास जानने के लिए जमीन का खनन नहीं करना पड़ेगा। सर्वे में परिसर के अंदर जमीन में दबी वस्तुओं का पता लगाने की यह एक सटीक तकनीक है। इसमें धातु एवं पत्थर की मूर्तियों, उपकरणों एवं अन्य संरचनाओं की आयु, आकार, तत्त्व का आकलन संभव है। जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार) तकनीक जमीन के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ किए बिना भूमिगत दबे कंक्रीट, धातु, पाइप, केबल या अन्य वस्तुओं का पता लगाती है। सटीक आकार विद्युत चुम्बकीय विकिरण संकेत से भी ज्ञात होता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)