Home प्रदेश Gwalior weather update: ग्वालियर में अचानक बदला मौसम, रिमझिम बारिश से गिरा...

Gwalior weather update: ग्वालियर में अचानक बदला मौसम, रिमझिम बारिश से गिरा तापमान

rain

Gwalior weather update: गुरुवार को पूरा ग्वालियर-चंबल संभाग घने बादलों से ढका रहा। इस दौरान जहां भिंड और मुरैना जिलों में भारी बारिश हुई, वहीं ग्वालियर में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक बादल छाये रह सकते हैं। इस दौरान संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

ग्वालियर में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे तक भरपूर धूप खिली रही। इसके बाद अचानक पूरा आसमान घने बादलों से ढक गया। दिन के अधिकांश समय सूर्य बादलों के पीछे छिपा रहा। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलती रहीं। इसके चलते अधिकतम तापमान पिछले दिन की तुलना में 3.8 डिग्री सेल्सियस गिरकर 22.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो औसत से 4.0 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो औसत से 7.0 डिग्री कम है। आज सुबह हवा में नमी 94 फीसदी और शाम को 86 फीसदी दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें..MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से तर-बतर हुए लोग

स्थानीय मौसम वैज्ञानिक हुकुम सिंह ने बताया कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के पास से गुजर रहा है। इसके प्रभाव से राजस्थान के मध्य भाग में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों मौसमी सिस्टम के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इसी वजह से बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों पर बारिश भी हो रही है। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान की भी आशंका है. उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी जिससे ठंड बढ़ेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version