Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशग्वालियर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनकर तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

ग्वालियर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनकर तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Gwalior Airport New Terminal: शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए एयर टर्मिनल का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस नए टर्मिनल का उद्घाटन आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। प्रमंडलीय आयुक्त दीपक सिंह ने रविवार को जन प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नये टर्मिनल के उद्घाटन समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया।

अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे एवं समारोह के मद्देनजर समारोह स्थल के साथ ही पार्किंग व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, एडीएम टीएन सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

क्या बोले दीपक सिंह 

संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों के लिए कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी इंतजाम किए जाएं। उन्होंने जिलाधिकारी अक्षय कुमार सिंह को विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर आयोजन के संबंध में विस्तृत रणनीति बनाने को भी कहा। इस संबंध में समय रहते जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें