Gwalior accident: तेज रफ्तार का दिखा कहर, हादसे में एक की मौत, दो घायल

30

Gwalior accident: मामला ग्वालियर जिले के मुरार थाना क्षेत्र का है जहां, तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया और लोगों को शांत किया।

हादसे में एक युवक की मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि, घटना मुरार थाना क्षेत्र के तहत सात नंबर चौराहे की है। बाईक सवार तीन युवक भिंड से ग्वालियर आ रहे थे। इस दौरान जेडेरुआ बांध रोड पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पत्थर ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक मरने वाले व घायलों की शिनाख्त नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें…Money fraud: प्लाट बेचने के नाम पर पैसों की ठगी, 6 आरोपियों पर केस दर्ज

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इधर घटना के बाद गुस्साएं स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाते हुए ट्रैक्टर में आग लगा दी। आग को बुझाने के लिए फायरब्रिगेड को बुलाया गया। लोगों का कहना है कि यहां आए दिन घटनाएं हो रही है, जिससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। लेकिन पुलिस इन वाहनों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। पुलिस न तो भारी वाहनों के प्रवेश को रोक रही है और न ही उनकी स्पीड धीमी करा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)