प्रदेश हरियाणा

हरियाणा बोर्डः गुरुग्राम की तृप्ति ने किया टॉप, बताया क्या है सपना

Gurugram's Tripti topped, told what is Sapna   गुरुग्रामः हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की सरकारी स्कूल की छात्रा तृप्ति ने 12वीं कक्षा में जिले में टॉप कर स्कूल, मां प्रिया और पिता संजय चौहान का नाम रोशन किया है। तृप्ति की मां प्रिया गृहिणी हैं और पिता संजय चौहान फोटो पत्रकार हैं। गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जैकबपुरा की छात्रा तृप्ति ने अंग्रेजी विषय में 500 में से 493 (98.6 प्रतिशत), हिंदी में 97, इतिहास में 100 और एसएपी में 100, ब्यूटी वेलनेस में 99 अंक हासिल किए। इस तरह तृप्ति जिले की टॉपर बन गई है। दो बहनों में छोटी तृप्ति का दाखिला राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में कक्षा 8 में हुआ था। तब से लेकर अब तक वह इसी स्कूल में पढ़ती है। परिवार के जानकार, सामाजिक लोग तृप्ति को फोन पर तो कोई घर पहुंचकर बधाई देते रहे। आत्मविश्वास से भरी तृप्ति ने कहा कि वह उच्च शिक्षा हासिल कर आईपीएस बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के प्रति समाज का नजरिया बदलना चाहिए। चाहे आप अपनी बेटियों को कुछ भी दें, आपको उन्हें शिक्षित करना चाहिए। शिक्षा सभी के जीवन में बदलाव लाती है। पूर्ति की इस उपलब्धि से माता-पिता सहित परिजनों में खुशी की लहर है। मां प्रिया, पिता संजय चौहान का कहना है कि अगर बेटियों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दिए जाएं तो वे अपना नाम रोशन करती हैं। उनकी बेटी ने सरकारी स्कूल में पढ़कर यह मुकाम हासिल किया है। सरकारी स्कूलों में शिक्षक भी अच्छे होते हैं और पढ़ाई भी अच्छी होती है। हमें सरकारी स्कूलों के प्रति अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। बेटी ने यह उपलब्धि हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है। तृप्ति की बड़ी बहन तृष्टि भी इसी स्कूल में पढ़ती थी। अब वह एमडीयू से ग्रेजुएशन कर रही है। यह भी पढ़ेंः-आधुनिक सुविधाओं से लैस है हिमाचल का नया सचिवालय भवन, सीएम ने किया उद्घाटन

इसी स्कूल की छात्राएं दूसरे, तीसरे स्थान पर रहीं

विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मुस्कान जिले में दूसरे स्थान पर रही। मुस्कान ने 492 अंक हासिल किए हैं। मुस्कान के पिता रामफल गांव के सरपंच हैं और मां कविता गृहिणी हैं। मुस्कान पढ़ाई के साथ-साथ सीए की कोचिंग भी ले रही हैं। वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी। मुस्कान का भाई भी इसी स्कूल में 12वीं कक्षा में टॉपर था। इसी तरह विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा चित्रा ने 484 अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। चित्रा बीटेक करने के बाद कंप्यूटर क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। उनके पिता अमर सिंह वेल्डर हैं और मां सरिता गृहिणी हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)